यमुनानगर : व्यापारी के ड्राइवर को गोली मारकर हत्या, 50लाख के नोटों से भरा बैग छीना

  1. Home
  2. HARYANA
  3. YAMUNANAGAR

यमुनानगर : व्यापारी के ड्राइवर को गोली मारकर हत्या, 50लाख के नोटों से भरा बैग छीना

यमुनानगर : व्यापारी के ड्राइवर को गोली मारकर हत्या, 50लाख के नोटों से भरा बैग छीना


यमुनानगर : एक व्यापारी के ड्राइवर की शहर के सबसे व्यस्त बाईपास चौराहे के स्थित एचडीएफसी बैंक के पास गोली मारकर उसका बैग छीन कर फरार हो गए ।जैसे ही यह व्यक्ति बैंक मे जमा करवाने के लिए 50लाख से अधिक की राशि बैग में डालकर बैंक में जाने के लिए कार से उतरा , इसी दौरान बदमाश वहां पहुंचे और नजदीक से गोली मारकर उसका बैग छीन कर फरार हो गए। व्यापारी को तुरंत  गाबा अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित  कर दिया। यह चौराहा सबसे व्यस्त चौराहा है जहां 24 घंटे पुलिस व होमगार्ड के जवान तैनात रहते हैं। इसके अलावा बैंक के बाहर भी गार्ड तैनात रहता है। पास लगे सीसीटीवी में बदमाश हल्के से भागते दिखाई दे रहे हैं । यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मोके पर पहुंचे ।।
श्रवण कुमार  प्रोफेसर कॉलोनी के व्यापारी अजय बंसल के पास चालक था। आज वह काम पर गया तो व्यापारी अजय बंसल ने अपनी  इनोवा गाड़ी चालक  श्रवण कुमार को 50 लाख 9 हजार की राशि बैग में डालकर एचडीएफसी बैंक में जमा करवाने के लिए दी। श्रवण एचडीएफसी बैंक में पैसे जमा करवाने के लिए गया था। जैसे ही वह इनोवा से उतरा तो उसका पीछा कर रहे अज्ञात बदमाशों ने उसके सिर में गोली मार दी तथा उससे रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस वहां पर पहुंची। घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। मौके का मुआयना किया, बैंक में आसपास के क्षेत्रों से सीसीटीवी फुटेज भी जुटाए जा रहे है। वंही एक सीसीटीवी में यह बदमाश थोड़े से भागते दिखाई दे रहे हैं ।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिलते ही वह बैंक में पहुंचे । यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी आसपास के सीसीटीवी फुटेज व बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने दावा किया कि आरोपियों को शीघ्र पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न टीमों को अलग-अलग दिशाओं में रवाना कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि बदमाश पहले से ही वहां मौजूद थे जिन्होंने अपने चेहरे पर मास्क लगाए हुए थे उन्होंने जानकारी दी कि जिला की नाकेबंदी की गई है

Around The Web

Uttar Pradesh

National