University छात्रों पर कसेगा सिकंजा, छात्रों ने Online परीक्षाओं में नकल के लिए बनाया व्हाट्सएप ग्रुप

  1. Home
  2. HARYANA
  3. JIND

University छात्रों पर कसेगा सिकंजा, छात्रों ने Online परीक्षाओं में नकल के लिए बनाया व्हाट्सएप ग्रुप

University छात्रों पर कसेगा सिकंजा, छात्रों ने Online परीक्षाओं में नकल के लिए बनाया व्हाट्सएप ग्रुप


जींद | राजकीय कॉलेज के कुछ छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा में नकल मारने के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया हुआ है. जिसमें विद्यार्थी परीक्षा से संबंधित नोट्स साझा करते हैं और अब व्हाट्सएप ग्रुप का एक स्क्रीनशॉट विश्वविद्यालय के पास पहुंच चुका है. स्क्रीनशॉट में जिन विद्यार्थियों का नाम दिखाई दे रहा है. उन विद्यार्थियों से सोमवार को पूछताछ के लिए प्रोफेसर चौधरी रणबीर सिंह ने उन्हें विश्वविद्यालय बुलाया है. साथ ही इन छात्रों से विश्वविद्यालय ने ग्रुप से जुड़े अन्य छात्रों के नाम भी पूछे हैं.

अगर यह छात्र बाकी विद्यार्थियों का नाम व नंबर बताते हैं तो उन्हें विश्वविद्यालय की ओर से दी जाने वाली सजा से थोड़ी बहुत राहत मिल सकती है. बता दे सोमवार को सुबह के सत्र में 3443 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा दी. वही दोपहर के सत्र में 542 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा दी. सुबह के सत्र में 487 और दोपहर के सत्र में 73 विद्यार्थियों पर अनफेयर मीन्स के केस बने है.

व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े अन्य बच्चों की मांगी जानकारी

इस मामले को लेकर परीक्षा उप निर्देशक डॉ अनुपम भाटिया ने बताया है की ऑनलाइन परीक्षा में जो विद्यार्थी संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाए गए हैं उन पर अनफेयर मीन्स का केस बनाया गया है साथ ही परीक्षा केंद्रों फोटोस्टेट की दुकानों का भी निरीक्षण कर यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर किन बच्चों ने ऑनलाइन परीक्षा के दौरान नकल की. साथ ही व्हाट्सएप ग्रुप से संबंधित कुछ छात्रों को सोमवार को विश्वविद्यालय बुलाया गया है और उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े बाकी छात्रों के बारे में जानकारी मांगी है

Around The Web

Uttar Pradesh

National