सच्ची लगन और कड़ी मेहनत से सफलता अवश्य मिलती है एक विधवा मां ने अपने 20 साल के बेटे को कैसे बनाया कमांडो

  1. Home
  2. HARYANA
  3. KAITHAL

सच्ची लगन और कड़ी मेहनत से सफलता अवश्य मिलती है एक विधवा मां ने अपने 20 साल के बेटे को कैसे बनाया कमांडो

सच्ची लगन और कड़ी मेहनत से सफलता अवश्य मिलती है एक विधवा मां ने अपने 20 साल के बेटे को कैसे बनाया कमांडो


कैथल । कहते हैं कि सच्ची लगन और कड़ी मेहनत से किसी काम को करने की ठान ली जाएं तो परिस्थितियां चाहे जो भी हो, सफलता अवश्य मिलती है. इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है कैथल जिले के गांव बाबा लधाना के जोनी नाम के इस नौजवान ने, जिसने घर के हालातों से हार मानने की बजाय संघर्ष के रास्ते को चुना और आज हरियाणा सरकार में कमांडो की नौकरी हासिल कर परिवार के साथ-साथ गांव का नाम रोशन कर दिखाया.

न्यूज़ संवाददाता ने जब यहां पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तो हालात बिल्कुल विपरीत थे. परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा कमजोर थी. जोनी जब 8 साल के थे तब उनके पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. विधवा मां ने लोगों के खेतों में दिहाड़ी- मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण किया. मजदूरी के साथ-साथ पशुपालन का काम किया और दूध बेचकर घर का खर्च उठाया. आज उनका यह संघर्ष रंग लाया और बेटा हरियाणा पुलिस में कमांडो के पद पर सेलेक्ट हुआ

कमांडो की नौकरी हासिल करने वाले नौजवान जोनी ने बताया कि 2018 में 12 वीं की परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की. भारतीय सेना में शामिल होने का सपना था लेकिन कोरोना काल के चलते कोई भर्ती नहीं आई. 2019 में कोचिंग सेंटर ज्वाइन करने के साथ-साथ फिजिकल की तैयारियां जोरों पर थी. कोरोना के दौर में सब कुछ बंद था तो दोस्तों के साथ ग्रुप स्टडी करता रहा. फिर 2/2021 की हरियाणा पुलिस में कमांडो की भर्ती आई और मन लगाकर पढाई जारी रखी और पेपर पास किया.

29 दिसंबर को जब फाइनल रिजल्ट घोषित हुआ तो लिस्ट में नाम देखकर खुशी का ठिकाना नहीं रहा. घर पर जब मां को पता चला तो उनकी आंखों में खुशी के आंसु आ रहे थे. जोनी ने कहा कि अगर आप पिता जिंदा होते तो उनका सीना गर्व से ऊंचा उठ जाता कि मेरा बेटा कमांडो बना है.

जोनी ने प्रदेश के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि सच्ची लगन और मजबूत इरादों के साथ तैयारी करें, सफलता जरूर मिलेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार में नौकरियों पारदर्शिता के आधार पर मिलती है. उन्होंने युवाओं को सचेत करते हुए कहा कि जालसाजों के चक्कर में फंसकर अपना कैरियर बर्बाद मत करिए, मन लगाकर पढाई जारी रखें और मैरिट के आधार पर नौकरी हासिल करने का प्रयास करें.

Around The Web

Uttar Pradesh

National