एक बार फिर से गैंगवार, दो को भुना गोलियों से, पोस्टर पर लिखा- सारयां नू कुत्ते दी मौत मारांगा, वेट एंड वॉच,... आखिर किसने किया ऐसा और क्यों

  1. Home
  2. HARYANA
  3. AMBALA

एक बार फिर से गैंगवार, दो को भुना गोलियों से, पोस्टर पर लिखा- सारयां नू कुत्ते दी मौत मारांगा, वेट एंड वॉच,... आखिर किसने किया ऐसा और क्यों

एक बार फिर से गैंगवार, दो को भुना गोलियों से, पोस्टर पर लिखा- सारयां नू कुत्ते दी मौत मारांगा, वेट एंड वॉच,... आखिर किसने किया ऐसा और क्यों


अंबाला। हरियाणा में एक बार फिर से गैंगवार हुई जिसमे लारेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने मुश्ताक हत्याकांड की हत्या के दो गवाहों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। एक गवाह मोहित को 17 गोलियां मारी और दूसरे गवाह विशाल को भी कई गोलियां लगी है। फायरिंग से हड़कंप मच गया। मामला अम्बाला के कालका रोड पर हुआ।

अंबाला-जगाधरी हाईवे स्थित डीएवी रीवर साइड स्कूल के पास बदमाशों ने कार में सवार दो युवकों पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए छावनी के नागरिक अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद गांव खेलन निवासी मोहित राणा को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल छावनी निवासी विशाल भोला की बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। बताया जाता है कि यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। हमले के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। वारदात के दौरान हाईवे पर जाम लग गया और लोगों की भीड़ जमा हो गई। मामला दो ग्रुपों की आपसी रंजिश का बताया जा रहा है।

अंबाला में गोलीबारी की यह वारदात शाम को 4.50 बजे हुई। वहीं चौक के पास दुकान में लगे सीसीटीवी में यह वारदात कैद हाे गई। जांच एजेंसियों ने फुटेज अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि वरना गाड़ी सवार हाईवे के बीच कट से करधान की तरफ जाने लग रहे थे। तभी सफेद रंग की गाड़ी में आए बदमाशों ने ठीक उसके साथ गाड़ी लगाकर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। गाड़ी पर कई गोलियां लगने के निशान हैं। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि वारदात के बाद घायल भोला खुद ही दरवाजा खोलकर नीचे गिर पड़ा।

गोलियां बरसाने के बाद बदमाश माैके से फरार हुए ताे स्थानीय लाेगाें ने डायल 112 पर फोन कर वारदात की सूचना दी। किया। लोगों ने बताया कि माैके पर नजारा बड़ा ही डरावना रहा। बदमाशों ने गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। गाड़ी की छत से लेकर अगले शीशे के बोनट के ऊपर भी गोलियों के खोल पड़े मिले हैं। हांलाकि पुलिस गाड़ी के अंदर भी तलाशी ले रही है। फॉरेंसिक टीम भी मौके से सबूत जुटाने में लगी है।

दिनदहाड़े कार में सवार युवकों पर फायरिंग और हत्या के घटनाक्रम के कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया पर इस हत्याकांड का जिम्मा लेने वाला भी सामने आ गया। फेसबुक पर डाली गई पोस्ट में गोल्डी बराड़ नाम के शख्स ने साफ कर दिया है कि इस प्रकरण के तार सीधे तौर पर लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं। गोल्डी बराड़ ने फेसबुक अकाउंट से खुद अपना और काला राणा नाम के नामों का खुलासा किया है। उसने सीधे कानून को चुनौती दी है कि अभी एक-एक करके और भी कइयों का नंबर लगने वाला है।

गोल्डी बरार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए अंग्रेजी में लिखा कि हां जी सतश्री अकाल, आज जो अंबाला कैंट विच डबल मर्डर होया, मोहित राणा ते ओदे साथी दा, ओह मैं गोल्डी बराड़ ते मेरे वीर काला राणा ने कराया है। ऐ साड्डे एंटी ग्रुप ने सपोर्ट करदे सी। साड्डे विरोधी केस विच गवाह वी सी, जेड़े जूंदे हो तैयार रहो। सारयां नू कुत्ते दी मौत मारांगा, वेट एंड वॉच...। इसके साथ ही ये पोस्ट लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप, काला जठेड़ी ग्रुप, जग्गू भगावनपुरिया व संपत्त नेहरा को टैग की गई

गोलीबारी में मारे गए खेलन निवासी मोहित राणा का गुनाह केवल यही था कि वह मुश्ताक मर्डर केस में मुख्य गवाह था। 4 दिन बाद उसे अमेरिका चले जाना था और इसकी सारी तैयारी पूरी हो चुकी थी। इससे पहले ही उसकी 17 गोलियां मार कर निर्मम हत्या कर दी गई। कार में सवार दूसरे युवक विशाल भोला की हालत गोली लगने से गंभीर है। सोशल मीडिया पर इस खौफनाक मर्डर कांड की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ ने ली है। मृतक का नाम भी भूप्पी राणा गैंग से जुड़ा है।

मोहित को करीब 7 साल पहले हुए हमले में भी उसे गोली लगी थी, लेकिन तब बच गया था। उसी केस में वह गवाह था और तभी से बदमाश उसकी जान लेने की फिराक मे थे। पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी है। मोहित के मर्डर की सूचना के बाद उसके परिजन और साथियों की अस्पताल में भीड़ लग गई। उसकी मां का जहां रो रोकर बुरा हाल था, वहीं साथी भड़के हुए थे। उसके भाई ने बताया कि 4 दिन बाद तो मोहित को अमेरिका जाना था। चला ही जाता तो ठीक था। मोहित के पास के बच्ची भी है। वो भूप्पी राणा का करीबी बताया गया।

बीआर ग्रुप के सरगना भूप्पी राणा के साथी मुश्ताक का मर्डर 7 अगस्त 2014 को हुआ था। जब मोनू राणा और उसके साथियों ने बराड़ा के मेजबान रेस्टोरेंट के पास भूप्पी राणा व उसके साथियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। इस हमले में मुश्ताक के सिर व पेट में गोली लगी थी। उसने बाद में एमएमयू मुलाना में दम तोड़ दिया था। हमले में बहलोलपुर जिला मोहाली निवासी अशोक की दाहिनी बाजू और मोहित छाती पर गोली लगने से घायल हुए थे। इस मामले में काला राणा का भी नाम था और वो तभी से फरार चल रहा है। मोहित राणा इस मामले में मुख्य गवाह था।

बता दें अंबाला में भूप्पी राणा और लॉरेंस बिश्नोई गैंगों में भी आपसी विवाद है। 12 जुलाई 2019 को सेंट्रल जेल में दोनों गैंग के बदमाश भिड़ गए थे। दोनों के बीच करीब 80 लोग घायल हो गए थे। भूप्पी राणा गैंग ने जेल में लॉरेंस गैंग का काम करने वाले बंदी से मारपीट कर दी थी। उसी मामले में दोनों गुट के लोग आपस मे भीड़ गए थे। इस मारपीट में पुलिस वाले भी घायल हुए थे। बतां दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई राजस्थान की अजमेर जेल में बंद है।
एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि गोलीकांड मामले की जांच के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं। टीमें जांच कर रही हैं। मृतक मोहित और विशाल पर पहले भी मुकदमा दर्ज है। मामला पुरानी रंजिश व लेनदेन का लगता है। मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National