हरियाणा में नामर्द पति की शातिर चाल, भेद न खुले इसलिए अपनी जगह भाई के वीर्य की जांच करवाई,

  1. Home
  2. HARYANA
  3. AMBALA

हरियाणा में नामर्द पति की शातिर चाल, भेद न खुले इसलिए अपनी जगह भाई के वीर्य की जांच करवाई,

हरियाणा में नामर्द पति की शातिर चाल, भेद न खुले इसलिए अपनी जगह भाई के वीर्य की जांच करवाई,


अंबाला। एक युवक को अपनी मर्दाना कमजोरी के बारे में अच्छे से पता होने की बावजूद झूठ बोल कर शादी रचाने के मामले में पति समेत ससुरालियों पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जिस समय पुलिस को युवक और उसके परिवार के शातिरपन का ये वाकया सामने आया तो पुलिस भी हैरान हो गई। मामला हरियाणा के अम्बाला से सामने आया है। 

दरअसल पता होते हुए भी अंबाला के एक युवक ने पत्नी से मर्दाना ताकत में कमी होने की बात छुपाकर शादी रचा ली। शादी के कई महीने बाद गर्भवती न होने पर पत्नी को पति की मर्दानगी पर शक हुआ। तब एक लैब में उसके वीर्य की जांच करवाई पर दुल्हे ने चालाकी से अपनी जगह भाई के वीर्य का सैंपल ले दिया। जांच में उस सैंपल की रिपोर्ट सही आई। लेकिन पोल खुलने के बाद अब पत्नी की शिकायत पर पति के साथ देवर व दूसरे ससुरालियों के खिलाफ पुलिस ने दहेज उत्पीड़न व साजिशन धोखाधड़ी करने समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

अंबाला शहर के सेक्टर दस की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की रहने वाली एक युवती ने बताया कि फरवरी 2020 में उसकी शादी नारायणगढ़ के सेक्टर-4 वासी युवक से हुई थी। रिश्ते के दौरान युवक के पिता ने उसके परिजनों को यह बताया था कि उसका बेटा 2014 से एडीसी ऑफिस में अकाउंटेंट के स्थायी पद पर कार्यरत है। स्थायी नौकरी होने की वजह से उसके परिजनों ने शादी में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ी। पैलेस में धूमधाम से उसकी शादी की गई। उसके परिवार की ओर से करीब 55 लाख रुपये खर्च किए गए थे। ससुरालियों की डिमांड पर आई 20 कार के साथ समेत दहेज का पूरा सामान दिया गया था।

युवती ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद ही दहेज को लेकर उसके ससुरालियों ने उसे ताने मारने शुरू कर दिए। इसी बीच उसे मालूम हुआ कि उसका पति कांट्रेक्ट पर नौकरी कर रहा है। धोखे की नीयत से आरोपियों ने उसकी शादी करवाई थी। शादी के बाद वह गर्भवती नहीं हुई जिसके कारण डॉक्टर ने उसके पति को अपने वीर्य की जांच करवाने की बात कही। दुल्हन का आरोप है कि पति ने लैब में वीर्य का सैंपल जांच के लिए दिया। इसकी रिपोर्ट सही आई। बाद में पति का मोबाइल फोन चेक करने पर पता चला कि वीर्य का सैंपल उसके देवर ने दिया था। पति व भाई की चैट से उसे यह सच्चाई मालूम हुई। कुछ दिनों बाद ही दुल्हन ने चैट का हवाला देकर पति को पंचकूला से भी वीर्य टेस्ट करवाने की बात कही।

उसने बताया कि 29 मई 2021 को उसका ससुर व पति बिना कुछ बताए उसे मायके छोड़ गए। एक दिन उसका पति आया और उसे वीर्य की रिपोर्ट देकर चला गया। तब उसे पता चला कि उसका पति बच्चा पैदा नहीं कर सकता। फोन पर बात करने के बाद खुद युवक ने पूरी सच्चाई पत्नी को बताई और कहा कि बचपन से उसे यह बीमारी है। इसका कोई उपचार नहीं है। पता होते भी जानबूझकर उसने उसके साथ शादी रचाई। दुल्हन का आरोप है कि उसका पति उसके परिवार की प्रोपर्टी हथियाना चाहता था। इसी वजह से उसके साथ शादी रचाई गई। दुल्हन की शिकायत पर अब पुलिस ने उसके पति, ससुर, सास व देवर के खिलाफ के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National