हरियाणा : Students के लिए अच्छी खबर- खट्टर सरकार, सरकारी स्कूलों में लगवाने जा रही डबल बैटरी इन्वर्टर

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SIRSA

हरियाणा : Students के लिए अच्छी खबर- खट्टर सरकार, सरकारी स्कूलों में लगवाने जा रही डबल बैटरी इन्वर्टर

हरियाणा : Students के लिए अच्छी खबर- खट्टर सरकार, सरकारी स्कूलों में लगवाने जा रही डबल बैटरी इन्वर्टर


सिरसा । सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक और राहत भरी खबर सामने आई है. अब स्कूल में बिजली जाने पर बच्चों को गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि स्कूलों में डबल बैटरी इन्वर्टर लगाने के लिए 80 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी. पूरे हरियाणा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा निदेशालय ने कुल 320 विद्यालयों के लिए यह बजट राशि जारी की है.

शिक्षा निदेशालय ने सिरसा जिलें के 25 स्कूलों के लिए डबल बैटरी इन्वर्टर लगाने के लिए 6 लाख 25 हजार रुपए की राशि जारी की है. ऐसे में अब बिजली जाने पर छात्रों को बाहर बरामदों में बैठकर पढ़ाई करने की नौबत नहीं आएगी. बता दें बिना बिजली के बच्चों का ऐसी भीषण गर्मी में कमरों के अंदर बैठकर पढ़ना बड़ा मुश्किल हो रहा था. शिक्षा निदेशालय ने बताया है कि एक महीने के अंदर स्कूलों में इन्वर्टर लगने शुरू हो जाएंगे.

पिछले साल से जारी थी मांग

पिछले साल ही स्कूलों द्वारा शिक्षा निदेशालय को इन्वर्टर लगाने की मांग भेजी गई थी, जिसका एस्टीमेट बनाकर भी विभाग में भेजा गया था. शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों की मांग को पूरा कर दिया है और स्कूलों के खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए गए हैं.

जिलें के इन स्कूलों में लगेंगे इन्वर्टर

1. ब्लॉक बड़ागुढ़ा

2. डबवाली ब्लॉक

3. ऐलनाबाद ब्लॉक

4. चोपटा ब्लॉक

5. ओढां ब्लॉक

6. सिरसा ब्लॉक

7. रानियां ब्लॉक

Around The Web

Uttar Pradesh

National