हरियाणा : गुरुग्राम में बड़ा हादसा, सातवीं मंजिल से पहली मंजिल तक फ्लैटों की गिरी छत, कई लोगो के दबे होने की आशंका

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GURUGRAM

हरियाणा : गुरुग्राम में बड़ा हादसा, सातवीं मंजिल से पहली मंजिल तक फ्लैटों की गिरी छत, कई लोगो के दबे होने की आशंका

हरियाणा : गुरुग्राम में बड़ा हादसा, सातवीं मंजिल से पहली मंजिल तक फ्लैटों की गिरी छत, कई लोगो के दबे होने की आशंका


गुरुग्राम । हरियाणा के साइबर सिटी गुरुग्राम में एक रिहायशी सोसाइटी में बड़ा हादसा होने की खबर सामने आ रही है. यह घटना साइबर सिटी गुरुग्राम के पॉश सेक्टर -109 की है. बताया जा रहा है एक निर्माणाधीन छत गिरने से मौके पर मजदूर की मौत हो गई और हादसे में करीब 10 लोग घायल हो गए साथ ही मलबे में कई लोगों के दबे होने की संभावना भी जताई जा रही है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल और एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.

जानकारी के मुताबिक शहर के सेक्टर 109 में स्थित चिंतल पैराडाइजो हाउसिंग कंपलेक्स के ब्लॉक डी टावर पर निर्माणाधीन का कार्य चल रहा था. उसी समय ड्राइंग रूम का फ्लोर नीचे गिर गया.जिसके बाद छठीं मंजिल से नीचे ग्राउंड फ्लोर तक के सभी फ्लैट की छत पर छतिग्रस्त हो गए. हालांकि छठे फ्लोर से ग्राउंड फ्लॉर तक कुछ फ्लैट खाली थे उसमें कोई भी नहीं रहता था.लेकिन बाकी फ्लैट में हादसे के वक्त मौजूद कुछ लोगों के मलबे की चपेट में आने की संभावना है. छेवीं मंजिल से छत का हिस्सा गिरते हुए नीचे के फ्लार तक पहुंच गया.

सीएम ने संभाला जिम्मा

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इस हादसे को लेकर प्रशासन को दिशा निर्देश दिए हैं. मनोहर लाल खट्टर खुद बचाव अभियान की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे हैं. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बचाव कार्य सहित चिंतल्स पैराडाइसो के बिल्डर से जुड़े जिम्मेदारों से जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी हैं.

 घटिया मेटेरियल का आरोप

इस हादसे को लेकर सोसायटी में रहने वाले कुछ लोगों ने आरोप लगाया है कि बिल्डिंग को बनाने में कई खामियां की गई थी. जिसकी शिकायत भी कई बार की गई. मगर किसी भी तरह की सुनवाई नहीं हुई. पास के कुछ लोगों ने आशंका जताई है कि बिल्डिंग में घटिया मटेरियल इस्तेमाल किया गया है. सोसाइटी के लोग भी इस बात की गवाही दे रहे हैं कि बिल्डिंग में घटिया मटेरियल के कारण ही आज हादसा हुआ है. हालांकि यह आरोप तो जांच के बाद ही सिद्ध हो पाएंगे.

Around The Web

Uttar Pradesh

National