हथियार के अल पर लूट की अलग-अलग घटनाओं में संलिप्त बदमाशों को गोहाना पुलिस ने किया गिरफतार

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

हथियार के अल पर लूट की अलग-अलग घटनाओं में संलिप्त बदमाशों को गोहाना पुलिस ने किया गिरफतार

हथियार के अल पर लूट की अलग-अलग घटनाओं में संलिप्त बदमाशों को गोहाना पुलिस ने किया गिरफतार


हथियार के अल पर लूट की अलग-अलग घटनाओं में संलिप्त बदमाशों को सोनीपत पुलिस ने किया गिरफतार, पांच लूट की घटनाओं से उठाया पर्दा, मामले की गहनता से विवेचना जारी
      सोनीपत 02 मार्च। प्रवर पुलिस अधीक्षक श्री राहुल शर्मा ने अपने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, प्रबन्धक थाना एवं यूनिट प्रभारियों को अपराधियो एवं असामाजिक तत्वो की धरपकड़ के सख्त निर्देश पहले से ही दिये हुये है। इन्हीं निर्देशों की पालना करते हुये जिले के सी0आई0ए0 स्टाफ गोहाना व थाना शहर गोहाना की संयुक्त टीमों ने हथियार के बल पर लूटी की घटनाओं में संलिप्त बदमाश को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी विकास उर्फ फौजी पुत्र राजेन्द्र निवासी बरोदा जिला सोनीपत का रहने वाला है।
     अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोहाना श्रीमती निकिता खटटर ने पत्रकारों एवं मीडिया कर्मियों को सम्बोधित करते हुये बताया कि गत 30 जनवरी को राधेश्याम पुत्र बलवन्तराय निवासी रोहतक रोड़ गोहाना ने थाना शहर गोहाना में शिकायत दी थी कि मेरी रोहतक रोड़ गोहाना स्थित किरायाना की दुकान है। सुबह अपने घर से दुकान पर गया तो उसी समय दो नामपता नामालूम युवक हथियार के बल पर दो हजार रूपये की नकदी छिनकर ले गये है। इस घटना का शस्त्र अधिनियम व भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अर्न्तगत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया।
     अपने कथन को जारी रखते हुये बताया कि सी0आई0ए0 स्टाफ गोहाना व थाना शहर गोहाना की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों की खोजबीन करते हुये घटना में संलिप्त आरोपी विकास उर्फ फौजी पुत्र राजेन्द्र निवासी बरोदा को गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि अपने साथी के साथ मिलकर इस घटना को अन्जाम दिया था। गिरफतार आरोपी को कल न्यायालय में पेशकर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जायेगा। मामले की विवेचना जारी है

दूसरी घटना मेंः-जिले के सी0आई0ए0 स्टाफ गोहाना व थाना शहर गोहाना की संयुक्त टीमों ने हथियार के बल पर लूटी की घटना में संलिप्त बदमाशों को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी विकास उर्फ फौजी पुत्र राजेन्द्र व जयदीप पुत्र धर्मबीर निवासी बरोदा जिला सोनीपत के रहने वाले है।
     अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोहाना श्रीमती निकिता खटटर ने पत्रकारों एवं मीडिया कर्मियों को सम्बोधित करते हुये बताया कि गत 16 फरवरी को ललित पुत्र औमप्रकाश निवासी खटीक मोहल्ला गोहाना ने थाना शहर गोहाना में शिकायत दी थी कि मै अपनी मोटरसाईकिल पर जा रहा था रास्ते में गुढा गांव के नजदीक से दो नामपता नामालूम युवक बाईक पर सवार होकर आये और हथियार के बल पर मेरी मोटरसाईकिल छिनकर ले गये है। इस घटना का शस्त्र अधिनियम व भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अर्न्तगत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया।
     अपने कथन को जारी रखते हुये बताया कि सी0आई0ए0 स्टाफ गोहाना व थाना शहर गोहाना की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों की खोजबीन करते हुये घटना में संलिप्त आरोपियों विकास उर्फ फौजी पुत्र राजेन्द्र व जयदीप पुत्र धर्मबीर निवासी बरोदा को गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपियों से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि अपने साथी के साथ मिलकर इस घटना को अन्जाम दिया था।
गिरफतार आरोपियों से विश्लेषणात्मक पूछताछ करने पर अपने किये अपराधों की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया किः-
1 दिनांक 16 फरवरी 2022 को गांव मिर्जापुर खेड़ी नहर की सीमा से एक महिला से हथियार के बल पर गले की चैन व मोबाईल फोन लूटने की घटना।
2 दिनांक 22 फरवरी 2022 को गांव कथूरा से हथियार के बल पर एक महिला के कानों के कुण्डल तोड़कर ले गये थे।
3 दिनांक 28 फरवरी 2022 को लाखनमाजरा जिला रोहतक से हथियार के बल पर एक महिला के गले से सोने की चैन लूटने की घटनाओं को अन्जाम दिया था। गिरफतार आरोपियों को कल न्यायालय में पेशकर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जायेगा। मामले की विवेचना जारी है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National