लघु सचिवालय पहुँच पानीपत के किसानो ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

  1. Home
  2. HARYANA
  3. PANIPAT

लघु सचिवालय पहुँच पानीपत के किसानो ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

लघु सचिवालय पहुँच पानीपत के किसानो ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन


अग्निपथ योजना के विरोध में पानीपत जिले के किसान भी सड़कों पर उतर आए हैं। जिले के किसानों ने शुक्रवार को लघु सचिवालय में अग्निपथ योजना के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। सुबह साढ़े 10 बजे किसान लघु सचिवालय पुल के नीचे एकजुट हुए और पैदल प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। किसानों ने उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें जल्द से जल्द अग्निपथ योजना को रद्द करने की मांग की गई। भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान सोनू मालपुरिया ने कहा कि सरकार छात्रों के ऊपर केस दर्ज कर रही है जिसको लेकर अब वह सड़कों पर उतर चुके हैं। हरियाणा के युवा सबसे ज्यादा फौज में भर्ती होकर देश की सेवा करते हैं और बाकी युवा खेती करते हैं। सरकार युवाओं को न तो खेती करने लायक छोड़ रही है न ही भर्ती में शामिल होने के। किसानों ने सरकार को ज्ञापन सौंप के चेतावनी दी कि यदि अग्निपथ योजना रद्द न की गई तो वे सचिवालय में ही प्रदर्शन पर बैठ जाएंगे।

Around The Web

Uttar Pradesh

National