करनाल दौरे के दौरान CM खट्टर ने लिए कई अहम फैसले, जानिए क्या इन फैसलों से आम-जनों को मिलेगी राहत

  1. Home
  2. HARYANA
  3. KARNAL

करनाल दौरे के दौरान CM खट्टर ने लिए कई अहम फैसले, जानिए क्या इन फैसलों से आम-जनों को मिलेगी राहत

करनाल दौरे के दौरान CM खट्टर ने लिए कई अहम फैसले, जानिए क्या इन फैसलों से आम-जनों को मिलेगी राहत


करनाल ।  सीएम मनोहर लाल खट्टर आज करनाल में पहुंचे. इस दौरान वह पत्रकारों से भी रूबरू हुए.साथ ही पत्रकारों के तमाम सवालों का जवाब भी दिया. सबसे अहम बात यह है कि सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पत्रकारों के सभी सवालों का जवाब सटीक तरीके से दिया, साथ ही किसी बात का टालमटोल  नही किया, जितने पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछे उन्होंने भी उनके सभी सवालों का जवाब दिया और काफी समय तक पत्रकारों के साथ वार्ता भी की. आइए जानते हैं उन्होंने पत्रकारों के सवालों के क्या-क्या जवाब दिए.

यूक्रेन में फंसे हरियाणावी छात्रों के लिए सरकार ने उठाया कदम

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि यूक्रेन में फंसे हरियाणा के सभी छात्रों को सुरक्षित वापस लाया जाएगा. इसके लिए भारतीय विदेश मंत्रालय और हरियाणा सरकार पूरी कोशिश कर रही है. हरियाणा सरकार अब तक 700 छात्रों से मेल आईडी, व्हाट्सएप और अन्य संचार माध्यमों से संपर्क कर चुकी है. 90 छात्र भी लौट चुके हैं। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को करनाल में अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान पत्रकारों से विशेष बातचीत में यह बात कही.

मदद के लिए बना है हेल्प डेस्क

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यूक्रेन संकट को देखते हुए हरियाणा सरकार ने पहले ही कंट्रोल रूम बना लिया है. छात्रों की मदद के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क बनाया गया है. इसके साथ ही हरियाणा के कुछ छात्र भी यूक्रेन से विमान से मुंबई पहुंचे हैं, उनकी मदद के लिए वहां एक कंट्रोल रूम भी बनाया जा रहा है. उन्हें दिल्ली और हरियाणा लाने के लिए हर संभव मदद की जाएगी.

उन्होंने आगे कहा कि भारतीय विदेश मंत्रालय पूरे मामले पर पैनी नजर रखे हुए है. यूक्रेन से सटे चार देशों में केंद्र सरकार के चार मंत्री पहुंच चुके हैं, उन देशों से बातचीत कर भारतीय नागरिकों को देश में लाने की कोशिश कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस जिले के नागरिक यूक्रेन में फंसे हैं, उसके उपायुक्त उन परिवारों के संपर्क में हैं.

बजट सत्र को लेकर कही बड़ी बात

2 मार्च से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र पर बोलते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि इस बार का बजट सभी वर्गों के लिए फायदेमंद होगा. केंद्र की तर्ज पर इस बार मिशन इंफ्रास्ट्रक्चर पर ज्यादा जोर दिया जाएगा.साथ ही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पात्र व्यक्ति तक कैसे पहुंचे इस पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा.

10 साल पुराना डीजल और 15 साल पुराना पेट्रोल ऑटो फिलहाल सिर्फ गुरुग्राम में बंद- मुख्यमंत्री

एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमने 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल ऑटो को बंद करने के लिए गुरुग्राम में ऑटो यूनियन के साथ बातचीत की है. किसी अन्य जिले के लिए इस नियम से संबंधित कोई विषय नहीं है. बता दें कि भारी विरोध के बाद सरकार ने अपने इस फैसले को वापस लेना है उचित समझा है.

एनसीआर क्षेत्र 100 किमी तक

एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि एनसीआर का क्षेत्र 100 किमी तक के क्षेत्र को कवर करता है. करनाल की पुरानी मांग एनसीआर से बाहर करने की थी. उन्होंने मेट्रो परियोजना की जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में राज्य में मेट्रो से संबंधित 6 परियोजनाएं हैं, जिनमें से 3 पर काम चल रहा है. इसमें पानीपत से करनाल तक आने वाली मेट्रो का प्रोजेक्ट भी शामिल है.

यूपी चुनाव में बीजेपी के पक्ष में आएंगे नतीजे

एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी.चुनाव के नतीजे उनके पक्ष में आएंगे.हरियाणा में होने वाले पंचायत चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि फिलहाल एक मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में विचाराधीन है, जैसे ही फैसला होगा उसके बाद चुनाव कराये जायेंगे.

मुख्यमंत्री ने करनाल को करीब 34 करोड़ से जुड़े दो प्रोजेक्ट दिए

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल प्रवास के दौरान 33 करोड़ 77 लाख 50 हजार रुपये की लागत से बनने वाली दो परियोजनाओं का उपहार दिया. उन्होंने करनाल-कैथल मार्ग से घोघाड़ीपुर तक बनने वाले पश्चिमी बाईपास के दूसरे चरण का लोकार्पण किया. इस काम पर करीब 31 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. इसके साथ ही उन्होंने शेरगढ़ द्वीप से मोदीपुर तक करीब सवा करोड़ की लागत से बनने वाली बाजार समिति सड़क का भी शिलान्यास किया. 2 करोड़ 77 लाख 50 हजार। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता को महाशिवरात्रि की बधाई भी दी.

मुख्यमंत्री ने सीएनजी से चलने वाले 30 मिनी टिपर को हरी झंडी दिखाई

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कचरा ढोने वाले 30 सीएनजी से चलने वाले मिनी टिपर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो शहर के विभिन्न वार्डों में घरों से निकलने वाले गीले और सूखे कचरे को ले जाएगा. इनकी खरीद पर 1 करोड़ 79 लाख 40 हजार रुपये की राशि खर्च की गई है. करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा नए टिपर खरीदे गए हैं, जिन्हें उपयोग के लिए नगर निगम करनाल को दिया गया है.

Around The Web

Uttar Pradesh

National